Breaking News

*Video” रुद्रपुर में चार मंजिला दुकान में लगी भीषण, सारा सामान जलकर राख….*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर शहर में आगजनी की घटना निरंतर देखने को मिल रही हैं बीते दिनों भूरारानी में भीषण आग लगी थी वहीं अब जिला रुद्रपुर के सबसे फेमस विधवानी मार्केट में आज सुबह नागपाल इंटर प्राईजेज में अचानक आग लग गई। वहीं आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है।

बता दें की धीरे-धीरे आग ने चार मंजिला दुकान के सभी फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। फायर विभाग और सिडकुल की आठ गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक चार मंजिला दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। आग दुकान के बेसमेंट में पहुंचने की भी आशंका है।

फिलहाल टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को दूसरे मकानों की छत पर जाना पड़ा। मौके पर व्यापारियों की भारी भीड़ जमा है। ये दुकान सतीश नागपाल निवासी सिविल लाइन्स की है। इसमें इलेक्ट्रिक संबंधी समान बेचा और सप्लाई किया जाता था। आग से भारी नुकसान होने की संभावना है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share