Breaking News

“उत्तराखंड का सबसे बड़ा बजट पेश: विकास, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई रफ्तार!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक बजट पेश, 1 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान

गुरुवार को उत्तराखंड की धामी सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 1,01,175.33 करोड़ रुपये का बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह पहली बार है जब उत्तराखंड का बजट 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

इस बजट में अवस्थापना निर्माण, रोजगार, पर्यटन, जल संरक्षण, स्टार्टअप्स और कानून व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी गई है। बजट के तहत अवस्थापना निर्माण में सबसे अधिक ₹14,763.13 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग की ट्राउट प्रोत्साहन योजना के लिए ₹146 करोड़ रखे गए हैं।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल:- “यह बजट राज्य के समग्र विकास को गति देने के लिए तैयार किया गया है। हम युवाओं, महिलाओं, किसानों और उद्यमियों के लिए नई योजनाएं ला रहे हैं।”

बजट की प्रमुख घोषणाएँ

  • उत्तराखंड में स्टार्टअप वेंचर फंड के लिए ₹20 करोड़
  • प्रवासी उत्तराखंड परिषद के लिए ₹1 करोड़
  • स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसों के लिए ₹6.5 करोड़
  • समान नागरिक संहिता (UCC) के क्रियान्वयन के लिए ₹30 करोड़
  • जलवायु परिवर्तन शमन के लिए ₹60 करोड़
  • शारदा कॉरिडोर के लिए ₹10 करोड़

सरकार का दावा है कि यह बजट प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। अब देखना होगा कि ये घोषणाएं जमीन पर कितना असर दिखाती हैं।


Share