Breaking News

उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट, कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही, उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

 

देहरादून में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहने की संभावना है।

कुमाऊं क्षेत्र में कोहरे का असर

कुमाऊं क्षेत्र में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। हल्द्वानी समेत तराई के क्षेत्रों को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। न्यूनतम तापमान 4°C और अधिकतम तापमान 15°C दर्ज किया गया है। ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। खासतौर पर हल्द्वानी-दिल्ली और बरेली मार्ग पर वाहन चालकों को कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घने कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा बना हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में घने बादल, हल्की बारिश और 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

सावधानी की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और बारिश के कारण यात्रा करते समय सतर्कता बरतें। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।

 

Khabar Padtal Bureau


Share