ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- साइबर ठगों पर उत्तराखंड पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है आपको बता दें की साइबर क्राइम पुलिस ने एक और साइबर ठग को गिरफ्तार कर डिजिटल हाउस अरेस्ट का पर्दाफाश किया है, बता दें की ठग पर करीब 45 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं विभिन्न राज्यों में।
बता दें की साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रचलित डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम 1.27 करोड़ का भण्डाफोड़ करते हुये एक ठग को भिलाई (दुर्ग) छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत पंजाब निवासी एक पीडित को साइबर ठगों द्वारा मुम्बई क्राईम ब्रान्च ऑफिसर बन Skype App पर वीडियो कॉल के माध्यम से पीडित को डिजिटल अरेस्ट किया गया था लगभग 05 घण्टे के अन्दर 43 लाख रुपये ठगे गये थे I साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/मोबाइल नम्बरों आदि की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी आदि से प्राप्त डेटा का गहनता से विश्लेषण करते हुये तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर इस घटना में शामिल मुख्य ठग को चिन्ह्ति किया गया एवं तलाश जारी करते हुये कई स्थानों पर दबिश दी गयी, आखिरकार साईबर पुलिस टीम मामले संलिप्त मुख्य अभियुक्त तक पहुंच गई और उसे छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त किये जा रहे उक्त बन्धन बैंक खाते के विरुद्ध देश भर के विभिन्न राज्यों में 45 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना