Breaking News

*Uttarakhand” विधानसभा में सरकार को घेरते नजर आए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सदन में लाएगा ‘भ्रष्टाचार पर काम रोको’ प्रस्ताव…*

Share

Uttarakhand” में बजट सत्र 2024 के तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष ने भ्रष्टाचार पर काम रोको प्रस्ताव लाकर सदन में चर्चा करने की तैयारी की है…उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र 2024 के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है. तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने आज सदन में उठाए जाने वाले तमाम मुद्दों के बारे में जानकारी दी. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने भ्रष्टाचार पर काम रोको प्रस्ताव लाकर सदन में चर्चा करने की तैयारी की है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के कई मामले हैं, जिनमें उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की संस्तुति की है. ऐसे में सरकार सीबीआई जांच से क्यों बचना चाहती है? सदन में विपक्ष काम रोको प्रस्ताव ला रहा है।

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी को वोट किए जाने पर उत्तराखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा इसके लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रीतम सिंह ने कहा उत्तराखंड में सब कुछ सामान्य है. यहां पर इस तरह का वातावरण नहीं है।

मुनस्यारी और धारचूला विकासखंड को इनर लाइन की परिधि में लाने की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने विधानसभा में इनर लाइन की मांग को उठाया. उन्होंने कहा विधानसभा में मंत्री ने इसको लेकर जो जवाब दिया है, उससे वो संतुष्ट नहीं हैं. विधायक हरीश धामी ने कहा मुनस्यारी और धारचूला विकासखंड को बाहरी लोगों से बचाने के लिए इनर लाइन की जरूरत है. बता दें क्षेत्र में इस मांग को लेकर आगामी 4 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा भी कर दी गई है. यह घोषणा जौलजीबी में आयोजित दोनों विकासखंडों के त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों की महापंचायत में की गई है।

Rajeev Chawla


Share