Breaking News

Uttarakhand” केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी और अच्छी खबर, “अब बाबा केदारनाथ गर्भगृह के आम श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन…”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप भी चारधाम यात्रा पर निकल पड़े हैं या फिर जाने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही हैं, बता दें की बहुत से बाबा के भक्त हैं जो केदारनाथ के गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पाते हैं ये सौभाग्य सिर्फ वीआईपी को प्राप्त हो पाता था लेकिन अब आप भी गर्भगृह में बाबा के दर्शन कर पाएंगे…

बता दें की विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से गर्भगृह दर्शन शुरू हो गए हैं. अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर मंदिर में भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. जो भक्त चार्टर्ड से केदारनाथ पहुंचेंगे, वही वीआईपी गेट से अंदर जा सकते हैं. घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, डंडी-कंडी और पैदल पहुंचने वाले भक्त लाइन में लगकर ही दर्शन करेंगे।

दरअसल, केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड 37 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, अभी तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक नया कीर्तिमान बन गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन खोल दिए गए हैं।

बदरी केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया की “जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी समन्वय के बाद केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है. बीते रोज स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने गर्भगृह को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन जिला प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी सहमति के बाद मंगलवार यानी 21 मई से केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद श्रद्धालु गर्भगृह के दर्शन कर रहे हैं.”

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share