ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा ने सल्फास खा कर जान दे दिया। जानकारी के मुताबिक बीते अप्रैल माह में अनियमितता के आरोप में पुलिस लाइन भेज दिया गया था।
जहरीला पदार्थ खाने वाले दरोगा विकेश उपाध्याय की गुरुवार की शाम बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई। बलिया जिले के रहने वाले विकेश गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार की दोपहर में वह महराजगंज जिले के फरेंदा प्रेम पोखरा के पास पुलिस को अचेत मिले थे।
मूल रूप से बलिया जिले के टकरमन,बैडपुर के रहने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय दो वर्ष से गोरखपुर जिले में तैनात थे। पिछले दिनों दिनों उनकी तैनाती कैंपियरगंज थाने पर थी। 22 अप्रैल को एसएसपी ने अनियमितता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था, मंगलवार को चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद रात को अपने आवास में रहे। बुधवार की सुबह कमरे से निकले विकेश उपाध्याय दोपहर में महराजगंज जिले के फरेंदा स्थित प्रेम पोखरा के पास अचेत मिले। फरेंदा पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसीन वार्ड में भर्ती कराया था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना