ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- टांडा रेंज के जयनगर नंबर 3 में एक बड़ा हादसा हो गया करंट की चपेट में आकर हाथी की हुई मौत । टांडा रेंज जंगल से पास आबादी क्षेत्र जयनगर नंबर 3 गांव में भटकता हुआ पहुंच गया। जहां एक खेत में घास चरने के लिए गया ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर वन अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान वन विभाग के एसडीओ मयंक मेहता ने कहा है कि जंगल से भड़कता हुआ आबादी क्षेत्र के अंदर हाथी चलाया प्रथम दृष्टि से 11000 लाइन की तार की चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है पूरी मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को लटकता हुआ तार को हटाने व सही करने के लिए कई बार गुहार लगाया गया परंतु बिजली विभाग में कभी हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया है। वहीं इस घटना से कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं आखिर हाथी की मौत का जिम्मेदार कौन है, और ये हाथी यहां आया कैसे, वन विभाग क्या कर रहा हैं। पशुओं की मौत पर विभाग क्यूं मूक बाधिर बना हुआ है।
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार