Breaking News

*UdhamSinghNagar” क्रेडिट कार्ड लॉक होने से बचाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने व्यक्ति से ठगे लाखों…*

Share

UdhamSinghNagar” जिले में ठगी का जाल फैलता जा रहा है, बता दें की एक और ठगी का मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड लॉक होने से बचाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन एक लाख आठ हजार रुपये बैंक खाते से निकाल लिए…

काशीपुर” ग्राम सरवरखेड़ा निवासी माउज अली ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसने एक बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था जिसका उसने एक बार भी प्रयोग नहीं किया। बताया कि 7 जनवरी 2024 को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मी बताते हुए कहा आपका क्रेडिट कार्ड 12 जनवरी को लॉक हो जाएगा। उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप से एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई। इसके बाद उसका मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। 17 जनवरी को उसकी ईमेल आईडी पर बैंक से क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन डिटेल आई जिसे चेक करने पर उसके खाते से 13 जनवरी को 1,08,000 रुपये निकाले जा चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share