Breaking News

उधमसिंहनगर” 15 साल की किशोरी को मां ने नहीं जाने दिया NEET की कोचिंग लिए कोटा तो नैनीताल HighCourt पहुंच गई किशोरी, जानिए कोर्ट ने क्या कहकर खारिज कर दी याचिका…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बहुत से छात्र छात्रा नीट की कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा का रुख करते हैं क्योंकि आईआईटी और नीट के लिए कोटा मशहूर है, बता दें की इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जहां नीट कोचिंग के लिए कोटा नहीं जाने देने पर एक 15 साल की एक किशोरी उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गई, चलिए आपको बताते है की आखिर हाईकोर्ट ने क्या कहकर याचिका को खारिज कर दिया…

बता दें की इस 15 साल की लड़की याचिका को खंडपीठ ने यह कहते हुए उसकी याचिका का खारिज कर दिया कि देश में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करे।

बता दें की ऊधमसिंह नगर जिले की 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर बनाना चाहती है और इसकी कोचिंग करने के लिए वह राजस्थान के कोटा जाना चाहती है। इसके लिए पिता की तो हां है लेकिन लड़की की मां इसका विरोध कर उसके 12वीं पास होने के बाद उसका विवाह करना चाहती है। इस पर लड़की ने दादा की मदद से अदालत का रुख किया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share