ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। 22 वर्षीय नेहा बी ने गौला नदी के पुल से छलांग लगा दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिवार में मातम है, लेकिन सवालों और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
नेहा बी का छह अक्तूबर को मोहम्मद आसिफ से निकाह हुआ था। मंगलवार की शाम नेहा अपने पिता और भाई के साथ मायके जा रही थी। गौला पुल पर उसने उल्टी करने का बहाना बनाकर बाइक रुकवाई और नदी में छलांग लगा दी।
यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि कई सवाल भी खड़े करती है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति नेहा के साथ मारपीट करता था। दूसरी ओर, पति इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है।”
मृतका के चाचा मुबारक: “दामाद हमारी भतीजी को बहुत परेशान करता था। वह उसे मारता-पीटता था। ये सब उसी का नतीजा है।”
पति मोहम्मद आसिफ: “हमारा कोई झगड़ा नहीं था। नेहा मायके जाना चाहती थी, मैंने उसे जाने दिया। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया।”
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। तहसीलदार ने पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की। फिलहाल, किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है, लेकिन जांच जारी है।
सीओ बहादुर सिंह चौहान: “हम मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”
नेहा की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या वाकई वह प्रताड़ित थी, या मामला कुछ और है? यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना