Breaking News

ऊधमसिंह नगर” वीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला” लाखों के सामान पर किया हाथ साफ”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में बेखौफ चोरों ने एक पुलिस कर्मी के घर पर ही हाथ साफ कर दिया, बता दें की पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी में गया हुआ था और उनकी पत्नी अपने मायके, पड़ोसी द्वारा जब सुबह घर खुला देखा गया तो परिजनों को सूचना दी गई बता दें की घर से कीमती जेवर समेत लाखों का सामान चोरी हुआ है…

बता दें की उधमसिंहनगर के खटीमा में चोरों ने भुड़ाई गांव निवासी एक पुलिस कर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 8-10 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली एवं चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चकरपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी हरीश जोशी का भुड़ाई गांव में सड़क किनारे घर है। वर्तमान में वह उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन पर ड्यूटी करने रुद्रपुर गए हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रिया जोशी अपने बच्चों के साथ दो दिन पूर्व लोहियाहेड रोड अमाऊं स्थित मायके गई हुई थीं। घर में पर ताला लगा था। बुधवार रात चोरों ने उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा एवं अंदर जाकर पूरे इत्मिनान से घर को खंगाल डाला।

गुरुवार सुबह पड़ोस में रहने वाले प्रेम सिंह मेहता के स्वजनों ने पुलिस कर्मी के घर का गेट खुला देखा तो उन्होंने इसकी सूचना प्रिया जोशी को दी, जिस पर वे आनन-फानन में घर पहुची। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर फैला था। साथ ही अलमारी में रखे करीब 8-10 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर झनकइया थाने एवं 112 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।

घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतल व गिलास मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले शराब का सेवन किया, जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस कर्मी जोशी ने बताया कि वह अभी ड्यूटी पर हैं। घर पहुंचने पर ही पता चल सकेगा कि वास्तव में कितना सामान चोरी हुआ है। झनकइया थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि वह एवं अधिकतर पुलिस फोर्स उप राष्ट्रपति की वीआईपी ड्यूटी में रुद्रपुर गए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share