Breaking News

उधमसिंहनगर” पुलिस को चेकिंग के दौरान कार से मिले 33 लाख रुपए, लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी बॉर्डर की सुरक्षा बड़ा दी गई है, रोजाना चेकिंग भी की जा रही है जिसमे पुलिस को एक बाद एक सफलता मिल रही है इसी क्रम जिले की पुलिस को लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी धनराशि मिली है जिसकी कीमत 33 लाख रुपए है, जो पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार से मिली है…

दरअसल आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना आईटीआई के निर्देश पर आज 3 अप्रैल को थाना आई0टी0आई0 पुलिस को एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना आई0टी0आई0 पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिगं के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे 1- मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 46 वर्ष 2- अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष 3- गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आई0टी0आई0 जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष सवार थे।

पुलिसकर्मियों द्वारा जब कार को चैक किया तो कार के डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये । कार सवार व्यक्तियों द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। उक्त बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।

*बरामद धनराशि*

1- 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए

2- 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए

3- 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए

कुल बरामद धनराशि 33 लाख रुपये

Rajeev Chawla


Share