Breaking News

*ऊधमसिंहनगर” घर की आड़ में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने जुआ खेलते 12 जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक की नकदी और 12 हजार के कसीनो क्वाइन बरामद*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है, बता दें की अवैध रूप से घर में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने रंगे हाथों 12 जुआरियों को गिरफ्तार भी किया है, साथ ही मौके से 5 लाख की नगदी और 12 हजार के कसीनो कॉइन भी बरामद किए हैं।

बता दें की पुलिस ने 18 जून को एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस को गस्त के दौरान मुखविर ने सूचना दी की थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह के अपने घर में अवैध रुप से कशीनो संचालित कर रहा है जिसमें बाजपुर,काशीपुर,रुद्रपुर, स्वार जनपद रामपुर आदि क्षेत्रो से जुआ व कसीनो खेलने आते है और लाँखो की बाँजी लगाते है।

आज भी कई लोग गुरमुख सिंह के घर पर आयें है और जुआ व कसीनो खेल रहें है उपरोक्त सूचना से पुलिस टीम द्वारा इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर को अवगत कराया गया जिस पर एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के नेत्तृव में गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्न सिंह के घर पर दबिश दी गयी तो अभि० के घर पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 व्यक्ति कसीनो व जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़े गए।

जिनसे हार जीत की बाजी लगाते हुयें फड़ में डाली हुयी नकदी कुल 5,93,670/- रुपए व कुल 12,000/- कसीनो क्वाइन व ताश की गड्डिया बरामद कर अभि०गणों को गिरफ्तार कर थाना बाजपुर में लाकर एफआईआर दर्ज की गई, अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share