Breaking News

एसटीएफ कुमायूँ यूनिट के दो अधिकारी पुलिस महानिदेशक मेडल से सम्मानित

Share

गणतंत्र दिवस पर एसटीएफ कुमायूँ यूनिट के दो अधिकारी पुलिस महानिदेशक मेडल से सम्मानित

देहरादून।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कुमायूँ यूनिट के दो अधिकारी/कर्मचारी को उनके विशिष्ट, साहसिक एवं सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक मेडल से सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वालों में इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह, प्रभारी – एसटीएफ कुमायूँ यूनिट तथा हेड कांस्टेबल रियाज अख्तर शामिल हैं। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम योगदान दिया है।

इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2025 के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी, योजनाबद्ध एवं निर्णायक कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत कुमायूँ क्षेत्र में सक्रिय बाहरी राज्यों के चार संगठित हथियार तस्कर गिरोहों के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से तस्करी कर लाए जा रहे 16 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, एक राइफल तथा 40 कारतूस बरामद किए गए। यह बरामदगी एसटीएफ कुमायूँ यूनिट की अब तक की सबसे बड़ी हथियार जब्ती मानी जा रही है, जिससे संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार हुआ है।

वहीं, हेड कांस्टेबल रियाज अख्तर ने पिछले एक वर्ष के दौरान ईनामी एवं हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में सटीक, विश्वसनीय एवं तकनीकी सूचनाएं एकत्र कर 06 कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बने हुए थे।

दोनों अधिकारी/कर्मचारियों को प्रदान किया गया यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा, पेशेवर दक्षता एवं उत्कृष्ट सेवा भावना का प्रतीक है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा की गई यह उपलब्धि राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Rajeev Chawla


Share