Breaking News

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दर्दनाक सड़क हादसा। रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी, चार की मौत, कई घायल।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते माह अल्मोड़ा में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद, अब भीमताल के पास एक और दर्दनाक दुर्घटना हुई है, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस, भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में कुल 27 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरते ही यात्री इधर-उधर छिटक गए।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, गंभीर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और हादसे की जांच करने का आश्वासन दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कुमाऊं मंडल में इस तरह के सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। बीते माह मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 36 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी।

अब सवाल यह उठता है कि इन हादसों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? सड़क सुरक्षा और यात्री जीवन से जुड़े ऐसे गंभीर मुद्दों पर सरकार कब तक आंखें मूंदे रहेगी?

“ये केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सवाल है हमारी सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर। आखिर कब तक यूं ही लोगों की जानें जाती रहेंगी?”


Share