Breaking News

*”दर्दनाक हादसा” डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत” छात्र की मौके पर ही मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक छात्र की मौत हो गई, मामला चंपावत का है। चंपावत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में राजकीय महाविद्यालय चंपावत के एक छात्र की मौत हो गई। यह घटना टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलार गांव के पास हुई, जहां एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निखिल राय के रूप में हुई है, जो स्नातक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था और चंपावत के प्रमुख व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रयाग दत्त राय का पुत्र था।

हादसे का विवरण

बुधवार सुबह निखिल राय अपने महाविद्यालय जा रहे थे। जैसे ही वह फुलार गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

अस्पताल और पुलिस का बयान

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि निखिल को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। स्थानीय पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया

निखिल की मौत से क्षेत्र के लोगों में गहरा दुःख है। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री कमलेश राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर फर्त्याल सहित कई गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

निखिल के परिवार में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। महाविद्यालय में भी छात्रों और शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। निखिल एक होनहार छात्र था, जिसकी असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

इस दर्दनाक घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

 


Share