Breaking News

*सांडों की जंग से यातायात ठप, प्रशासन मौन! जान बचाकर भागे लोग..*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- धर्मनगरी हरिद्वार में सड़कों पर खुलेआम घूमते आवारा पशु अब खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला भूपतवाला स्थित गायत्री विहार का है, जहां दो सांडों की भिड़ंत से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

 

हरिद्वार के भूपतवाला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो सांड आपस में भिड़ गए। अचानक हुई इस लड़ाई से सड़क पर चल रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया और कई वाहन फंस गए।  धर्मनगरी हरिद्वार में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशु न केवल आम लोगों के लिए बल्कि श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। सवाल ये है कि क्या नगर निगम जल्द कोई कार्रवाई करेगा, या लोगों की परेशानी यूं ही बनी रहेगी?

Khabar Padtal Bureau


Share