
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर में नैनीताल रोड से दो साल पहले हटाए गए व्यापारियों ने एक बार फिर अपने पुनर्वास की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है। सोमवार को व्यापारियों ने काले झंडों के साथ धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
नैनीताल रोड से हटाए गए व्यापारियों ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पुनर्वास का आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें बड़े संख्या में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ तमाम व्यापारी धरने पर बैठे।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना