Breaking News

आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज पर निकला व्यापार मंडल का गुस्सा, चौकी के सामने बैठे धरने पर; जानें क्या है पूरा मामला

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर शहर में आज व्यापारी से बदतमीजी को लेकर व्यापार का गुबार देखने को मिला। जहां व्यापार मंडल समेत शहर के अन्य व्यपारियों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामला ज्वैलर्स स्वामी से अभद्रता का है, जहां आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज के द्वारा एक ज्वेलर्स स्वामी के साथ किसी बात को लेकर अभद्रता व बदसलूकी की गई। जिसके बाद व्यपारियों ने आदर्श कालोनी चौकी के बाहर दरी बिछा कर रोष जताया।

बताते चलें शहर के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलर्स स्वामी की दुकान पर एक युवक सोने की चैन बेचने आया था जो कि दुकानदार का पुराना ग्राहक था। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त चैन चोरी की है, जिसपर आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज उस दुकान पर पहुंचे और दुकान स्वामी से बदतमीजी करने लगे। वहीं दुकान में रखी बैंच को बाहर फेंक दिया व दुकान में लगे डीवीआर को निकाल कर अपने साथ ले गए। वहीं मौके पर मौजूद व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो चौकी इंचार्ज अन्य व्यापारियों से भी भिड़ने लगे। जिससे व्यपारियों में रोष व्याप्त है।

पूरे मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा का कहना है कि आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज द्वारा निरन्तर व्यपारियों को परेशान किया जा रहा है। आएदिन व्यपारियों की गाड़ी सीज की जा रही है। अब इस मामले में बाजार चौकी को हस्तक्षेप करना चाहिए लेकिन बिना वजह आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज अपने किसी स्वार्थ के चलते व्यापारी भाई पर रोब गांठ रहे हैं, जो कि गलत है। व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करता रहा है व आगे भी करता रहेगा।

Khabar Padtal Bureau


Share