Breaking News

बिरला स्कूल के पीछे फायरिंग और पथराव से हड़कंप, तीन युवक घायल

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
हल्द्वानी। शहर के हल्दुपोखरा रोड पर सोमवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों पर अचानक पथराव और फायरिंग कर दी गई। बताया जा रहा है कि चार युवक कार से निकले थे, तभी करीब 10–15 लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया।

इस घटना में भास्कर बोरा को गोली लगने से गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, उसके साथी हरीश सिंह मेहरा और गणेश दरम्वाल को मारपीट में चोटें आई हैं, दोनों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले कार को घेरकर युवकों से मारपीट की और फिर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला दो गुटों की पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि घटना में कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Rajeev Chawla


Share