Breaking News

*”उत्तराखंड में नए साल की रात में तीन बड़े हादसे: 4 की मौत, 1 लापता, 10 घायल”*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में बुधवार देर रात तीन बड़े सड़क हादसे हुए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई, एक महिला लापता है, और 10 लोग घायल हुए हैं।

पहला हादसा: बागेश्वर के कपकोट में ऑल्टो खाई में गिरी

स्थान: बदियाकोट, कपकोट

घटना: शाम 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की ओर आ रही थी। ग्राम तीख के पास यह कार पिंडर नदी के पास गहरी खाई में गिर गई।

नुकसान:

3 लोगों की मौत (2 पुरुष, 1 महिला)

1 महिला लापता

मृतकों के शव एसडीआरएफ की मदद से निकाले गए।

राहत कार्य:

एसडीआरएफ टीम लापता महिला की तलाश कर रही है।

दूसरा हादसा: विकासनगर में पिकअप और कार की टक्कर

स्थान: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, बंशीपुर

घटना: तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में आकर सहारनपुर से विकासनगर जा रही पिकअप को टक्कर मारी।

नुकसान:

कार चालक की मौत

पिकअप के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल

राहत कार्य:

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

तीसरा हादसा: चकराता में ऑल्टो खाई में गिरी

स्थान: चकराता क्षेत्र

घटना: हरियाणा के यमुनानगर से आए 7 लोग ऑल्टो में सवार थे। वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

 

नुकसान:

  • सभी सवार घायल

राहत कार्य:

एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को स्ट्रेचर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

ये हादसे राज्य में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के कारण होने वाले जोखिमों पर सवाल खड़े करते हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों ने तेजी से कार्रवाई की, लेकिन यात्रियों को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share