ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में कई गांवों के बाहर कथित तौर पर ‘गैर-हिंदुओं’ और फेरीवालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले साइनबोर्ड लगाए गए हैं. मामले की जानकारी के बाद राज्य पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं मुस्लिम संगठनों ने समुदाय को निशाना बनाकर बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है.
रुद्रप्रयाग ग्रामीण क्षेत्रो में अक्सर शिकायत आती है कि फेरी करने वाले या बाहरी व्यक्तियों के द्वारा चोरी डकैती व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती है । ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं के गांव में रहने व पुरुष का अपने रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर निकलना होता है जिस कारण फेरी करने वाले व्यक्ति उनको बहला फुसलाकर व प्रलोभन दे कर उन्हें अपने घर से भागने पर मजबूर कर देते है और कई बार गांव का शांत माहौल देखकर चोरी की घटना को भी अंजाम दे देते है। फेरी करने वाले व्यक्तियो द्वारा कई टीमें बनाकर दिन के समय रेकी और रात को मन्दिर व जनमानस शून्य गांव घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । इन्ही सब घटनाओ से सबक लेते हुए विकास खण्ड जखोली और उखीमठ के दर्जनों गांवों ने अपने- अपने गांवों में साइन बोल्ड लगाकर बाहरी व्यक्तियो पर पूर्ण प्रतिबंध और बोर्ड लगाकर चेतावनी दी है ओर पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ साथ कानूनी कार्यवाही करने का भी निर्णय लिया गया है ।
ग्राम मेदनपुर ,रतनपुर,कांडा भरदार के ग्रामीणों व नवयुवक मंगलदल, युवा ग्रामीण क्रिकेट टीम द्वारा अपने अपने गांवों में सड़क के किनारे व ग्रामीण सम्पर्क मार्गो में चेतावनी की बोल्ड लगाकर प्रतिबंधित किया हुआ है साथ ही अन्य गांव वालों से अपील भी की जा रही है आप लोग भी फेरी करने वालो को अपने गांवों में न आने देते एताकि गांवों में लूटपाटएचोरी डकैती व अपहरण जैसी घटनाओं से बचा जा सके और गांव में सुरक्षा व शांति का माहौल बना रहे।