Breaking News

*रुद्रपुर” STF के हत्थे चढ़ा जिले के एक संगठित गैंग का सदस्य, ये इनामी अपराधी इन मामलों में चल रहा था फरार।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एसटीएफ ने उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मारपीट, बलबा के एक मुकदमें में वाँछित चल रहा था। बता दें की आरोपी पर 25000रु. का ईनामी घोषित था, इस इनामी अपराधी ऊधमसिंह नगर के एक संगठित गैंग सक्रिय सद्स्य है।

बता दें की पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा धर-पकड़ के आदेश अपनी टीमों को दे रखे थे, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आर 0 बी0 चमोला के दिशा-निर्देशन एवं STF के इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आज 30 अगस्त को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा एक ऑपरेशन में थाना ट्रांजीट कैंप के 25000रु. के ईनामी अपराधी खैमराज चौहान उर्फ़ रिंकू पुत्र राजपाल सिंह चौहान निवासी फुलसूंगी बनखंडी फेज 4, थाना ट्रांजीट कैंप जनपद ऊधमसिंह नगर को थाना ट्राँजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैंप से मारपीट, बलबा के एक मुकदमें में वाँछित चल रहा था। ईनाम घोषित होने पर दिल्ली, राजस्थान में छिपकर रह रहा था।

वहीं एसटीएफ की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक केजी मठपाल की विशेष भूमिका रही.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ईनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। लेकिन आज सुबह टीम को एक गोपनीय सूचना मिली कि ईनामी रुद्रपुर के ट्राँजिट कैंप में कहीं आया हुआ है टीम द्वारा तुरन्त घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार किया गया उस पर थाना ट्राँजिट कैंप से 25000 रु. का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनाँक 18 अगस्त 2024 में अपने गैंग के 8-10 साथियों द्वारा मेट्रोपालिस सिटी स्थित वादी के घर के बाहर उसके लड़के के साथ मारपीट व जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने के आरोप है। उक्त घटना के बाद से उक्त गैंग के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। तब से अभि0 फरार चल रहा था। जिसे आज एसटीएफ द्वारा गिर0 उक्त मुकदमें में थाना पंतनगर में दाखिल किया गया है।


Share