Breaking News

“दिल झकझोर देगी ये घटना” मां की आंखों के सामने हुआ बेटे का एक्सीडेंट, अनजान समझकर बुलाई एंबुलेंस; जब पहचाना तो निकला खुद का बेटा…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मां के ही सामने बेटे का एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा, बता दें की मां अपनी बेटी के साथ सड़क पर टहल रही थी. तभी एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. मां ने अनजान समझ कर एंबुलेंस बुलवाई. जब उसे एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, तभी मां ने उसे पहचान लिया. जिसे देख मां बदहवास हो गई….

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में निवर्तमान पार्षद का भाई किसी समारोह से वापस आते समय बाइक हादसे का शिकार हो गया. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि उसकी मां और बहन भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रही थी. तभी यह हादसा हो गया. हादसा होने पर पहले तो मां ने अपने बेटे को नहीं पहचाना. ऐसे में लोगों से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा. जब लोग उसे एंबुलेंस में ले जाने लगे तो मां ने अपने बेटे को पहचान लिया. जिसके बाद वो बिलख पड़ी. उधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, देहरादून के जाखन के निर्वतमान पार्षद संजय नौटियाल का छोटा भाई दीपक नौटियाल (उम्र 28 वर्ष) सोमवार की रात एक समारोह में गया था. समारोह से रात करीब 11 बजे वापस आ रहा था. तभी भागीरथपुरम कट के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान दीपक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. उसी दौरान दीपक की मां और बहन भोजन करने के बाद घर के बाहर टहल रही थी. सड़क किनारे हादसे के बाद बेहोश पड़े बेटे को शुरू में नहीं पहचान सकी।

इतना ही नहीं दीपक की मां आसपास इकट्ठे हुए लोगों से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहने लगी, लेकिन जब लोगों ने बेहोश दीपक को सड़क से उठाया तो बेटे को पहचानते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद घायल दीपक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दीपक एक प्राइवेट बैंक के लोन विभाग में नौकरी करता था. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

मकान मालिक पर बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप: वहीं, पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक पर 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. परिजन की तहरीर के आधार पर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोप है कि वो काफी समय से बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share