
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चुनाव को बैलेट पेपर कराने का मुद्दा चुनाव से पहले से गरमा रहा है, इसको लेकर याचिका भी दायर हो चुकी है सुप्रीम कोर्ट में वहीं आज उत्तराखंड एक व्यक्ति ने ईवीएम मशीन को तोड़ दी, बता दें की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 126 पर उस समय अफरा तफरी मच गई थी, जब वहां एक मतदाता ने शोर शराबा मचाते हुए ईवीएम मशीन तोड़ दी थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है…

उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर ईवीएम मशीन तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कराते हुए ईवीएम पर अपना गुस्सा निकाला और ईवीएम को फर्श पर पटक-पटक कर तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ईवीएम तोड़े जाने का मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचा था. पहले तो बुजुर्ग मतदाता शांति से लाइन में खड़ा रहा और फिर जैसे ही वोट डालने के लिए अंदर पहुंचा तो डेस्क पर रखी ईवीएम को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला, जिससे ईवीएम टूट गई, बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत के बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भागकर अंदर आए और तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए बस यही कह रहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना

