ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड राज्य के 25वें राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंडवासियों को शुभकामनाएं दी, बता दें कि अपने वर्चुअल लाइव संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। पीएम ने इस दौरान वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है।