Breaking News

प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देंगे यह बाबा” पढ़िए कौन है वो महान संत?

Share

प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देंगे यह बाबा

वृंदावन। सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर पूरे ब्रजवासी समाज में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और इसी वजह से उनका स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ है।

इस बीच फिल्मी दुनिया से जुड़े चर्चित नाम राज कुंद्रा ने अपनी किडनी प्रेमानंद महाराज को दान करने का प्रस्ताव रखा था। इस खबर ने अचानक से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। भक्तों के बीच यह सवाल उठने लगे कि क्या प्रेमानंद महाराज को राज कुंद्रा जैसी विवादों में घिरी हस्ती की किडनी स्वीकार करनी चाहिए?

इसी बीच इस पूरे मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर–मस्जिद विवाद केस के मुख्य याचिकाकर्ता संत दिनेश फलाहारी बाबा सामने आए। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को एक पत्र लिखकर भावुक अपील की है।

फलाहारी बाबा ने लिखा है—
“आप राज कुंद्रा की दूषित किडनी न लें, क्योंकि उसकी किडनी मांस और मदिरा के रसपान से प्रभावित है और वह स्वयं भी विवादों से घिरा चेहरा रहा है। यदि आपको किडनी की आवश्यकता है तो मैं अपनी एक किडनी आपको देने को तैयार हूं। मेरी किडनी मांस-मदिरा से बहुत दूर है और मैं फलाहारी जीवन जीता हूं।”

फलाहारी बाबा ने आगे कहा कि ब्रजवासी प्रेमानंद महाराज को भगवान समान मानते हैं। उन्होंने कहा— “आपके लिए हम अपनी जान भी न्योछावर कर सकते हैं। आपने हमेशा ब्रजवासियों को स्नेह दिया है और बृजवासी भी आपको राधा-कृष्ण की तरह प्रिय मानते हैं। इसलिए मेरा विश्वास है कि आप इस फलाहारी बृजवासी की प्रार्थना को स्वीकार करेंगे।”

गौरतलब है कि दिनेश फलाहारी बाबा वही संत हैं, जिन्होंने तीन वर्ष पूर्व एक संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद नहीं हटाई जाएगी, तब तक वे भोजन ग्रहण नहीं करेंगे और न ही अपने पैरों में पादुका (चप्पल/जूते) धारण करेंगे। आज भी वह अपने उस संकल्प पर अडिग हैं।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि फलाहारी बाबा केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि कानूनी लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर–मस्जिद केस के प्रमुख याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रेमानंद महाराज इस भावुक प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेते हैं। फिलहाल पूरा ब्रज क्षेत्र महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना में जुटा हुआ है।

Rajeev Chawla


Share