Breaking News

“मतदान को लेकर ऐसा उत्साह की शादी के मंडप से सीधे ससुराल नहीं मतदान केंद्र पहुंची उत्तराखंड की ये दुल्हनें, वोट डाल लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लोकसभा चुनाव के आज पहले चरण में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर उत्तराखंड में महिलाओं, बुजुर्ग, और युवाओं में खासा उत्साह है, बता दें की इस दौरान कई युवतियां शादी के मंडप से उठकर सीधे मतदान करने पहुंची, इन दुल्हनों से उन लोगों को सीखने की आवश्यकता है जो मतदान करने के बजाय घूमने फिरने और घर पर आराम फरमाते हैं…

बता दें की प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी सुबह से ही मतदान हो रहा है. लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई हैं. हर कोई लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. काशीपुर से लोकतंत्र के उत्सव की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दुल्हन के जोड़े में पहुंची युवती ने ससुराल विदा होने से पहले मतदान किया।

काशीपुर के मोहल्ला क़ानूनगोयान के रहने वाले राजीव कुमार की 23 साल की बेटी दीक्षा की शादी देहरादून के रहने वाले अंशुल के साथ हुई है. बीते रोज अंशुल बारात लेकर काशीपुर पहुंचे थे. शुक्रवार 19 अप्रैल सुबह को विवाह समारोह की सभी रस्में पूरी हो गई थी, लेकिन सुबह विदाई से पहले दीक्षा अपने पति अंशुल और अन्य परिजनों के साथ मतदान केंद्र गई और वोट किया, इस मौके पर दूल्हे अंशुल ने कहा कि कल वो काशीपुर बारात लेकर आए थे. आज बारात विदा होनी थी, लेकिन उससे पहले दीक्षा ने वोट डालने की इच्छा जताई. वोट डालने के बाद दीक्षा की विदाई हुई. दूल्हे अंशुल ने कहा कि वो भी देहरादून में जाकर सबसे पहले मतदान करेंगे. नवविवाहित की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट के विकासखंड कोट में भी दुल्हन ने ससुराल विदा होने से पहले वोट किया और लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा. दुल्हन सोनाली ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में पहुंचकर मतदान किया. बता दें कि उत्तराखंड में करीब 85 लाख मतदाता हैं, जो आज 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसका परिणाम चार जून को आएगा. निर्वाचन आयोग बीते कई दिनों से मतदाओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने में लगा हुआ था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share