Breaking News

*उधमसिंहनगर” टुकटुक चालक का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में एक और सनसनीखेज वारदात हुई है, बता दें की दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर 1 में टुकटुक चालक की लाश मिली है, मृतक के शरीर में है चींटों के निशान है और पुलिस जांच कर रही है।

आपको बता दे दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर 1 में पॉपुलर के खेत में एक टुकटुक चालक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय जगदीश सिंह पुत्र खंड सिंह नाम का व्यक्ति अमरपुर कोतवाली रुद्रपुर का निवासी था और दिनेशपुर क्षेत्र में ही टुकटुक चलता था। कल देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने दिनेशपुर थाने में भी सूचना दी एकाएक सुबह लाश मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में परिजन भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकार निहारिका तो बने कहा कि प्रथम दृष्टितया क्राइम सीन को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम आ रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Khabar Padtal Bureau


Share