राजीव चावला/ एडिटर
ख़बर पड़ताल। रुद्रपुर की राजनीति में इस समय पुराने भाजपाई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं और जनप्रतिनिधियों को पार्टी में विशेष स्थान मिल रहा है, जिससे लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं।
कई पुराने भाजपाई जो वर्षों से पार्टी को सशक्त बनाने में जुटे रहे हैं, अब खुद को हाशिए पर महसूस कर रहे हैं। खासकर कांग्रेस से आए नेताओं के करीबी होने से कई पुराने नेता और कार्यकर्ता ठंडे बस्ते में चले गए हैं।
हालांकि खुलकर इस असंतोष की अभिव्यक्ति नहीं हो रही है, लेकिन पार्टी के भीतर इस बात की सुगबुगाहट है कि आगामी चुनाव में ये पुराने भाजपाई अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।