ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जनपद में जिला पूर्ति कार्यालय में तैनाती को लेकर हमेशा कशमकश रही है हर व्यक्ति चाहता है कि वह उधम सिंह नगर जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी के चार्ज पर रहे हालांकि इस जिले में तो कुमाऊं डिप्टी कमिश्नर तक जिले के चार्ज पर रहना पहली पसंद रखते हैं।
उधम सिंह नगर जनपद में सालों से चल रहे खाद्यान्न माफिया के नेक्सस को तोड़ने वाले डीएसओ श्याम आर्य के ख़िलाफ़ पूर्व कर्मचारी को माननीय उच्च न्यायालय भेज कर मार्च में हुए डीएसओ स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी गई है। इस पूरी स्क्रिप्ट के पीछे माफिया तंत्र और जनपद से स्थानांतरित हुए कर्मचारी अधिकारी शामिल है।
क्योंकि उधम सिंह नगर जनपद में लगातार माफिया तंत्र को खत्म करने के लिए डीएसओ श्याम आर्य ने मुहिम चला रखी थी” कई सालों से अपनी जड़े जमाए बैठे माफिया तंत्र की जड़ों को भी डीएसओ श्याम आर्य ने उखाड़ने की शुरुआत कर दी थी। जिसके चलते एक सोची समझी साजिश के तहत फ्रंट पर एक पूर्व कर्मचारी को रखकर माफिया तंत्र ने स्थानांतरण आदेश पर माननीय उच्च न्यायालय से रोक लगवा दी है।