Breaking News

*चोरी या रंजिश? पूर्व मंत्री के पिता की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश; राज्य की कानून-व्यवस्था पर खड़े हुए गंभीर सवाल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देश में जिस तरह से वारदातें हो रहीं हैं उससे ये स्पष्ट है की अब कानून व्यवस्था चरमरा गई है, अपराधियों के हौसले कानून व्यवस्था से ज्यादा मजबूत और पक्के हैं क्यों की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं, अब मंत्रियों के परिवार वाले भी अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं।

बता दें की बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. दरभंगा स्थित घर में घुसकर अपराधियों ने उनके पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. क्षत-विक्षत हालत में उनकी लाश मिली है. इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरभंगा स्थित उनके घर में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. शव को क्षत-विक्षत हालत में पाया गया है. जीतन सहनी की हत्या की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, इस हत्याकांड की जांच के लिए बिहार पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

क्या बोले एसएसपी?

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का घर है. घर में ही उनके पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. किसी धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया है. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल सहित थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आई है. जिस तरह से घर में सामान बिगड़े पड़े हैं, उससे चोरी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि जिस बेरहमी से मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है, उससे किसी रंजिश की आशंका दिखाई दे रही है. सवाल है कि अगर चोरी के दौरान हत्या की गई होती तो इतनी बेरहमी से क्यों उनकी जान ली जाती. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है, जिससे साफ लगता है कि किसी दुश्मनी के कारण धारदार हत्या से उनकी हत्या की गई है।

बताया जाता है पूर्व मंत्री मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन है. मुकेश सहनी और उनके भाई संतोष सहनी बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल मुंबई में ही रहती हैं. मुकेश सहनी भी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी घर में अकेले थे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share