Breaking News

*छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची थाने जा रही थी महिला” दबंगों ने पहले महिला को बेरहमी से मारा-पीटा, फिर मुंडवा दिया सिर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- महिला को पुलिस से दबंगों की शिकायत करना भारी पड़ गया. पुलिस से शिकायत करने को लेकर दबंगों ने पहले महिला से मारपीट की और बाद में पकड़कर उसका सिर मुंडवा दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है कन्नौज जिले में महिला के साथ क्रुरता का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. आपसी विवाद में पीड़ित महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की. महिला जब इसकी शिकायत करने युवक के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने महिला से बदसलूकी करते हुए उसे भगा दिया. पीड़ित महिला मामले की शिकायत पुलिस से करने जा रही थी, तभी दबंगों ने रास्ते में ही उसको पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। यही नहीं महिला का सिर भी मुंडवा दिया. महिला का सर मुंडवाकर दबंगो ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. वहीं जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घर में घुसकर की बदसलूकी

पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर एक महिला ने बताया कि उसके घर के ही कुछ लोगों ने उसके साथ पहले बदसलूकी की बदसलूकी करने वाला युवक रिश्ते में उसका भतीजा लगता है. भतीजा घर के अंदर घुस आया और उसे पड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट करते हुए भाग गया. वहीं यह पूरी घटना महिला ने अपने पति को बताई।

महिला के पति ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा, जिसके बाद महिला ने आरोपी युवक की उसके परिजनों से शिकायत की. परिजनों ने महिला की शिकायत सुनने के बजाय, उल्टा उस पर ही आरोप लगाकर महिला को भगा दिया. इसके बाद पति के कहने पर वह शिकायत करने पुलिस के पास चली गई. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह जब दोबारा शिकायत लेकर गई तो इस बार भतीजा और उसके मां-पिता, दो अन्य लोगों ने उसको पकड़ लिया. गाली गलौज व मारपीट करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया. वहीं आरोपी इतने दबंग थे इस घटना के बाद भी उन लोगों ने पीड़ित महिला को धमकाया घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो स्थानीय पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही पुलिस

थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जारी है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद से पीड़ित महिला डरी हुई है .उसको डर सता रहा है कि उसके साथ कोई और भी बड़ी घटना घट भी सकती है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share