ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के गदरपुर रोड स्थित भगवानपुर में बीते कुछ हफ्ते पहले 46 घरों पर बुलडोजर चला था, क्योंकि वहां लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, बता दें की उजाड़ें गए लोगों के पुनः पुर्नवास के लिए आज रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल डीएम से मिले।
बता दें की उच्च न्यायालय के आदेश पर विगत एक माह पूर्व, गदरपुर रोड पर स्थित ग्राम भगवान मे उजाड़ गये लगभग छियालिस (46) परिवारो को पुनः पुर्नवास हेतु ग्राम सभाओं की रिक्त पड़ी निष्प्रयोज्य भूमि पर आवासीय पटटे प्रदान किये हेतु कलेक्ट्रेट मे सैकड़ो महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में जिलाधिकारी उदय- राज सिंह से भटवाता कर गुहार लगाई व इस आशय का ज्ञापन दिया ।
दिनांक पन्द्रह जुलाई को भी पूर्व में ज्ञापन दिया
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वर्षा मृतु मे इन निर्धन परिवारों के पक्के निर्मित घूरो को तोड़ने के बाद ये ग्रामीण आज घर से बेघर होकर खुले आसमान मे पन्नी लगा-कर असहाय अवस्था मे जीवन यापन कर रहे हैं। ये ग्रामीण पूर्व मे है। भी जिलाधिकारी को आवास हेतु भूमि देने की गुहार लगा चुके
ठुकराल ने बताया कि भीषण बरसात के इन दिनों में इनकी दयनीय स्थिति के कारण इनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस कारण सभा की रिक्त पड़ी निष्प्रयोज्य भूमि पर आवासीय पटटे मिलना न्याय संगत व व्यापक जनहित में है, पट्टे मिलना न्याय संगत व व्यापक जनहित (डी.एम. के आदेश पर तहसीलदार दिनेश कुटोला के नेतृत्व में तहसील कर्मियों की टीम ग्रामसभा की तीन भूमियों का सर्वेक्षण के उपरान्त चयन कर चुके हैं।
इस अवसर पर किरून,गुंजा, विश्वामित्र, पूर्णमासी, रेनू, सुनील, शान्ताप्रसाद, शिवमूरत, शिवकुमार कन्हैया, सुरेश, शम्भू, रमेश, भीम, पानमती, कन्हैया, सतीश, प्राची, बृजेश, राधेश्याम, मालती, अमरनाथ, मुन्ना, मीना, रामसिंह, महेन्द्र, बाबूलाल, ओमप्रकाश, रमाशंकर श्री भगवान,जयप्रकाश, रमावती, गणेश, हरेराम, प्रभसं, विजय, दिनेश,नन्दकिशोर अशोक, बतवार, अनिल, सुरेन्द्र, विनोद, वन्दना, इन्द्रजीत, श्रीनिवास, नेहा, रानी, बेबी, राजू, सुनीता पंधा, इन्द्रा, आरती, सन्दूरी आशा, राधा, फूलमती देवी आदि दर्जनो नागरिक उपस्थित रहे।