Breaking News

दर्दनाक सड़क हादसे में उड़े गाड़ियों के परखच्चे” खत्म हो गई 4 यूट्यूबर्स की जिंदगी; बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिमसें कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसा इतना जोरदार था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. तीन कारों में आपसी भिड़ंत हुई थी. चारों मृतक और दोनों घायल एक ही कार में सवार थे….

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो और अर्टिगा में हुई टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो कारों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनौटा पुल पर हुए इस हादसे के बाद कारों के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार चारों युवक यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को गजरौला सीएचसी लेकर गई, जहां बड़ी संख्या में परिजन भी पहुंच गए थे।

मृतकों की शिनाख्त गजरौला के अल्लीपुर निवासी 19 वर्षीय शाहनवाज पुत्र मकसूद, 18 वर्षीय शाहरुख पुत्र अबद्दन, 17 वर्षीय सलमान पुत्र तहसीम, तथा नवादा रोड गजरौला निवासी 17 वर्षीय लकी पुत्र बब्लू के तौर पर की गई है। घायलों के नाम जैद और दिलशाद हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share