Breaking News

“पिटबुल डॉग का आतंक”, 15 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोचकर किया लहूलुहान, बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा और पिटबुल उसे काटता रहा; हालत गंभीर….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “पिटबुल डॉग ने एक 16 साल के नाबालिग बच्चे पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है, यह घटना वैशाली सेक्टर-3 में हुई. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में रेफर किया गया है..”

दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. ये सीसीटीवी वीडियो गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है जहां पिटबुल डॉग ने 15 साल के लड़के को हमला कर उसे घायल कर दिया, वैशाली इलाके में 15 साल साल का बच्चा जैसे ही अपने घर से बाहर निकाला पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. आपको बता दें गाजियाबाद में बिना अनुमति के पिटबुल डॉग पालने पर रोक है, घटना के बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को पकड़ लिया.घायल बच्चे का नाम अल्ताफ बताया जा रहा है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमे कुत्ते बच्चे पर हमला कर रहा है और बच्चा जमीन पर पूरी तरह से गिर चुका है वो संभलने की लाख कोशिश करता है लेकिन संभल नहीं पाता. उसके बाद किसी तरह वो हिम्मत करके उठता है लेकिन कुत्ता फिर उसके पीछे भागने लगता है और उसका पैर पकड़ लेता है. अब बच्चा अपना पैर छुड़ाने के लि छटपटाने लगता है. तभी ऊपर बालकनी से कोई बाल्टी से पानी डालकर कुत्ते को भगाने की कोशिश करता है लेकिन कुत्ते का हमला जारी रहता है. इसी बीच आस पास के लोग अल्ताफ को बचाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन कुत्ते के खौफ से वो भी थोड़ा डरने लगते हैं. हालांकि लोगों की मदद से कुत्ते को मौके से भगाया गया जिसके बाद बच्चे की जान बच सकी।

पिटबुल के हमले से अल्ताफ पूरी तरह से घायल हैं उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटबुल के हमले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई और नगर निगम को भी दी गई. नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और इस कुत्ते को पकड़ लिया है. अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस पिटबुल डॉग को पालने के लिए इसके मालिक ने इजाजत ली थी या नहीं. आपको बता दें गाजियाबाद में पिटबुल डॉग पालने के लिए नगर निगम से इजाजत लेनी पड़ती है. ऐसा नहीं करने पर दंडनीय अपराध माना जाता है. इससे पहले भी पिटबुल डॉग के कई लोगों पर हमले के मामले सामने आ चुके हैं।


Share