ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के निकटवर्ती कुशालपुर गांव के निवासी सोना सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी जो उनके पास रहती है निकटवर्ती श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल जो की अब्दुल्ला नगर गांव में है वहां पर पढ़ने जाती थी वहां पर एक शिक्षिका ने अकारण ही आवेश में आकर बच्ची के साथ मारपीट की जिस बच्ची का पेशाब मौके पर निकल गया और बच्ची बेहोश भी हो गई और साथ ही बच्ची को अत्यधिक गंभीर चोट लगी जिसकी शिकायत हमने स्कूल संचालक से की तो उसने उलटे जवाब देते हुए कहा कि तुमसे जो हो सकता है वह कर लो इसीलिए हमने 1098व 112 और 1905 पर शिकायत की थी जहां पर हेल्पलाइन की काउंसलर अस्मिता पुलिस बल के साथ मौके पर स्कूल में पहुंची और परिजन भी मौके पर पहुंचे और काउंसलर ने मेडिकल परीक्षण करने की बात की है इसके बाद हम लोग स्कूल संचालक और शिक्षा पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे हम चाहते हैं कि हमारी बच्ची के साथ जो घटना हुई है वह अन्य लोगों के साथ ना हो।
वही काउंसलर अस्मिता ने बताया कि 1098 पर की गई शिकायत के बाद आज वह जांच के लिए पहुंची हैं और बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा और परिजन यदि कार्रवाई चाहते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी,
वहीं रणजीत सिंह नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की बत्ती के साथ मारपीट दुर्भावना से की गई है और बच्ची की उम्र 5 वर्ष के आसपास है और इस तरह का मामला सामने आना अपने आप में निंदनीय है और हम चाहते हैं कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षा शिक्षिका पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए