Breaking News

*”नशे के लिए बेटा बना हत्यारा” अपनी ही मां को फावड़े से काट डाला, वॉशरूम में लाश फेंककर हो गया फरार; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में नशे ने फिर से एक जिंदगी छीन ली, ये जिंदगी नशा करने वाले की नहीं बल्कि एक बेटे ने अपनी मां की नशे के लिए हत्या कर दी, जिससे धर्मनगरी में सनसनी मच गई।

बता दें की हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नशे की डिमांड को पूरा न करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी. बेटे ने शव को वॉशरूम में छिपाया और फिर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के धनपुरा गांव में सूरजभान पत्नी कमलेश (50 वर्षीय) और दो बेटे सावन कुमार (20 वर्षीय) और बड़ा बेटा रेशम के साथ रहता है. मंगलवार सुबह पिता सूरजभान और बेटा काम पर चले गए. इस दौरान सावन कुमार अपनी मां कमलेश से नशे के लिए रुपए मांगने लगा. मां कमलेश ने रुपए देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर सावन ने अपनी मां के सिर पर फावड़े से कई बार वार कर दिए. हमले में कमलेश की मौत हो गई. इसके बाद सावन ने शव को वॉशरूम में छिपा दिया और घर से बाहर निकल गया।

घर से बाहर निकलते ही सावन को खून से लथपथ देख आस पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो कमलेश की लाश वॉशरूम में पड़ी हुई देखी. लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है. सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सावन नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए बेटे ने मां की हत्या की है. फिलहाल घटना के बाद आरोपी फरार है। तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share