Breaking News

“उत्तराखंड पुलिस के जिस दरोगा पर युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप”, उसी दरोगा ने अब युवती पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीते दिनों एक मामला सामने आया था जिसमे उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा था, अब उसी दरोगा ने युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। एसएसपी ने एएसपी कोटद्वार को मामले की जांच सौंप दी है. वहीं आरोप लगाने वाली युवती के बयान आज दर्ज होंगे।

कोतवाली श्रीनगर में तैनात एक एसआई पर यौन शोषण के आरोप प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. आरोपी एसआई ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र भेजा है. पत्र में उसने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. एसआई ने इस साजिश में पुलिस विभाग के कुछ कार्मिकों के शामिल होने का आरोप भी लगाया है।

दरोगा पर यौन शोषण का आरोप

एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी कोटद्वार को सौंपकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. कोतवाली श्रीनगर में सेवारत एक एसआई पर रुद्रप्रयाग जिले की एक दुष्कर्म पीड़ित युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी को भेजी थी. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर अनुज कुमार को सौंपकर एक सप्ताह में रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

दरोगा ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

आरोपी एसआई ने भी एसएसपी को पत्र भेजा है. भेजे पत्र में बताया कि युवती से किसी प्रकरण की जांच के दौरान बयान को लेकर ही बात हुई. इसके अलावा उसके साथ निजी तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई है. एक साल बाद आखिर युवती किसके इशारे पर यौन शोषण के झूठे आरोप लगा रही है. यह पूरा प्रकरण ब्लैकमेलिंग की साजिश है. आरोपी ने मामले में पुलिस विभाग के कुछ कार्मिकों के इसमें शामिल होने का आरोप भी लगाया है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी एसआई का एक शिकायती पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने प्रकरण को ब्लैकमेलिंग बताया है. मामले की जांच एएसपी कोटद्वार जया बलूनी को सौंपकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं, कोतवाली श्रीनगर में सेवारत एसआई पर यौन शोषण लगाने वाली युवती के बयान आज को दर्ज होंगे. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में एसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती और उसके परिजनों के बयान बृहस्पतिवार को दर्ज किए जाएंगे।

ये है पूरा मामला

दरअसल इस युवती ने पिछले साल अगस्त के महीने में एसएसपी को पत्र भेजकर एक केस दर्ज करवाया था. युवती ने एक दोस्त पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. इस केस की जांच महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही थी. युवती का आरोप है कि कुछ समय बाद एक पुरुष दरोगा ने फोन करके बताया कि मामले की जांच अब उसे सौंपी गई है. युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसे कमरे में बुलाकर समझौता करने का दबाव बनाया था. इसी बीच उस दरोगा ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद युवती ने सब इंस्पेक्टर पर होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share