Breaking News

*”वर्दी में दारोगा की दबंगई” पति-पत्नी के झगड़े में युवक को पुलिसकर्मियों ने दी हवालात में जाति पूछकर थर्ड डिग्री, दारोगा समेत दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पुलिसकर्मियों की बर्बरता का मामला सामने आया है जहां एक दलित शख्स को चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस शख्स को पकड़कर चौकी लाई थी. लेकिन यहां पर उसके साथ बर्बरता की गई. पीड़ित के शरीर पर पिटाई के निशान हैं. मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है….

रामपुर में पुलिस थाने में यातना दिए जाने का एक बेहद गंभीर मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. चौकी ढकिया क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने थाने में जाकर पति के विरुद्ध शिकायत कर दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी पति को पीटते हुए थाने ले आए. रात में उसे थर्ड डिग्री दी. इससे उसकी हालत खराब कर दी. सुबह पत्नी थाने पहुंची तो पति का हाल देखकर वह हैरान रह गई. वह पति को छुड़ाकर घर ले गई. पिटाई से युवक के शरीर की चमड़ी नीली पड़ गई थी व शरीर पर काफी निशान थे. पीड़ित अनुसूचित जाति से है. आरोप है कि उसकी जाति पूछकर पुलिस ने बेदर्दी से पिटाई की. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गई. पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कार्रवाई करते हुए ढकिया चौकी इंचार्ज व 2 पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है, पीड़ित ऋषिपाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने ढकिया चौकी पर एक शिकायत कराई थी. आरोप है कि घर पर दो पुलिसकर्मी आए और मुझे ले गए. इसके बाद मेरी रास्ते में पिटाई की और ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि रात करीब 11:00 बजे के बाद पुलिसकर्मियों ने मेरी जाति पूछी और फिर पीटा।

पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र शाहाबाद जनपद रामपुर की ढकिया चौकी के अंदर एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम में हेड कांस्टेबल जयदेव और कांस्टेबल अमित द्वारा उसको पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था. पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसके संबंध में उस व्यक्ति द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षी एवं चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share