Breaking News

*”दरोगा की दबंगई” मामूली सी बात पर महिला पर की थप्पड़ों की बरसात, फिर तान दी पिस्टल; हुआ ये बड़ा एक्शन।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मित्र पुलिस के दारोगा की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली, बता दें की कार से ई-रिक्शा सट जाने से दरोगा साहब इतना नाराज हो गए कि उन्होंने अपना आपा खो और एक महिला को थप्पड़ मार दिए. फिर उसकी कनपटी पर पिस्टल भी तान दी. जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने दरोगा की इस हरकत का विरोध किया तो वह चुपचाप वहां से चला गया. लेकिन तब तक दरोगा की इस हरकत को कई लोगों ने मोबाइल कैमरा पर रिकॉर्ड कर लिया था. वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा के खिलाफ एक्शन लिया गया।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दरोगा ने महिला के साथ ऐसी करतूत की जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. यहां दरोगा की कार एक ई-रिक्शा से टच हो गई. यह देख दरोगा ने आपा खो दिया. वह कार से उतरा और ई-रिक्शा चालक से बहस करने लगा. यह देख ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने दरोगा का विरोध किया. दरोगा की इसके बाद महिलाओं के साथ ही बहस शुरू हो गई. तभी अचानक इंस्पेक्टर ने बहस कर रही एक महिला को पहले तो थप्पड़ मारे. फिर जेब से बंदूक निकाली और महिला पर तान दी, यह देख वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी इसका विरोध किया. जब दरोगा ने देखा कि बात ज्यादा बिगड़ गई है तो उसने बंदूक वापस जेब में डाली. उसके बाद वहां से चला गया. लेकिन वो नहीं जानता था कि भीड़ में से कई लोगों ने उसका पिस्टल वाला वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल हुआ तो इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना हापुड़ में मेरठ रोड पर बुधवार को जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज के बाहर की है. यहां एक कार से ई-रिक्शा टच हो गया. इसे लेकर कार सवार दरोगा तैश में आ गया. वो ई-रिक्शा चालक से भिड़ गया. लेकिन ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया. तो दरोगा की बहस फिर उन महिलाओं से होने लगी. तभी दरोगा ने एक महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. जेब से पिस्टल निकालकर उस पर तान दी. इस दौरान दरोगा जमकर गालियों का प्रयोग करते हुए भी सुनाई दिए. महिला ने कई बार दरोगा के इस व्यवहार का विरोध किया. तभी बाकी लोग भी वहां आए और उन्होंने भी दरोगा के व्यवहार का विरोध किया।

एसपी ने लिया ये एक्शन

दरोगा ने लोगों का विरोध देख पिस्टल वापस रखी और चुपचाप वहां से चला गया. वीडियो के आधार पर दरोगा की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई, जो पुलिस लाइन में तैनात है. मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद वायरल वीडियो के आधार पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share