Breaking News

10 दिन से लापता सिपाही” सड़ी गली हालत में मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 8 दिन से गायब एक पुलिसकर्मी का शव नाले में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त पुलिसकर्मी के रूप में की गई.

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.जिसके चलते लोगों का जमावड़ा लाश को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गया और सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से नाले के अंदर पड़ी लाश को बाहर निकलते हुए शव की शिनाख्त कराई गईं.जहां मृतक की पहचान बन्नादेवी थाने पर दर्ज गुमशुदगी के आधार पर जनपद बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जश्नावली निवासी 38 बटालियन पीएसी अलीगढ़ में तैनात आरक्षी के रूप में की. मृतक की पहचान होने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.तो वही पुलिस ने घटना से संबंधित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मृतक सिपाही के बैग समेत अन्य सामान बरामद किया.पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.

 

आपको बता दे की लापता सिपाही की नाले में लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के जीजा कृष्णपाल सिंह ने जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जश्नावली निवासी अपने 31 वर्षीय मृतक साले अमित कुमार के साथ घटी घटना को लेकर बताया कि उसका साला अमित कुमार 18 फरवरी को 3 दिन की छुट्टी लेने के बाद घर आने के लिए आगरा से निकला था और इस दौरान उसका साला अलीगढ़ उतर गया था.यहां अलीगढ़ में उतरने के बाद दो लड़कों द्वारा उसको शराब का सेवन कराते हुए साथ में बैठकर शराब पीने के बाद से उसका साला 18 फरवरी की रात से लापता चल रहा था.जिसकी परिजनों द्वारा रिश्तेदारी सहित आसपास के इलाकों में खोजबीन करते हुए उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन 8 दिन गुजारने के बाद और काफी तलाश के बावजूद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा.तो परिजन 19 फरवरी को थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए 24 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था.जहां बुधवार को स्थानीय लोगों को उसके लापता साले की लाश आगरा रोड स्थित नाले के अंदर पड़ी हुई मिली.यहां मौके पर मौजूद लोगों ने उसके मृतक साले के पास मौजूद दस्तावेजों में मिले फोन नंबर से ग्राम प्रधान को फोन पर सूचना दी. सूचना पर ग्राम प्रधान मृतक के घर पहुंचा और उसकी लाश मिलने की खबर परिजनों को दी. लापता बेटे की लाश मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बदहवास परिजन मौके पर पहुंच गए.परिजनों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खगाला गया. तो उसका साला अमित और आकाश एक साथ जाते हुए दिखाई दिए. जिसमे आकाश नाम का युवक उसके मृतक साले के बैग को अपने साथी मनोज के साथ सीसीटीवी फुटेज में ले जाते हुए दिखाई पड़े.लेकिन इस दौरान उसका साला उनके साथ दिखाई नहीं दिखा.जहां पति की मौत की खबर के बाद से उसकी बाद हवास पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

बाइट – कृष्णपाल सिंह मृतक का जीजा

 

क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजीव द्विवेदी ने घटना को लेकर बताया कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नगला कलार में बुधवार को एक व्यक्ति का शव नाले से बरामद हुआ. मृतक व्यक्ति की पहचान जिला बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र निवासी अमित कुमार पुत्र देशराज के रूप में हुई.जहां मृतक अमित कुमार 38 बटालियन पीएसी अलीगढ में आरक्षी के पद पर तैनात था.जिसके संबंध में 20 फरवरी 2025 को कोतवाली बन्नादेवी में गुमशुदगी दर्ज की गई थी.घटना की जांच एवं परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अभियोग में तरमीम किया गया था.साथ ही घटना में सम्मिलित दो व्यक्तियों के पास से दो बैग और अन्य सामान बरामद किया था.जिन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया. तो वही मृतक के शव को नाले से निकलते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


Share