Breaking News

*”पराली जलाने पर डबल हुआ जुर्माना, इतने तक की लग सकती है पेनल्टी; जानिए सबकुछ एक क्लिक में।*

Share

खबर पड़ताल ब्यूरो:- बढ़ते प्रदूषण को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, अब पराली जलाने पर डबल जुर्माना लगेगा, सरकार का कदम प्रदूषण को लेकर अच्छा है लेकिन सिर्फ पराली से ही प्रदूषण नहीं होता है, कई वाहन भी प्रदूषण के कारण होते हैं और कूड़े को जब जलाया जाता है तब उससे उठने वाला धुआं भी प्रदूषण को बढ़ाता है इसको लेकर भी सरकार सख्त कदम उठाने चाहिए।

दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में पराली जलाने पर लगाए जाने वाले पर्यावरणीय जुर्माने को बढ़ा दी. नए नियमों के तहत दो एकड़ से कम भूमि पर 5,000 रुपये, दो से पांच एकड़ पर 10,000 रुपये, जबकि पांच एकड़ से अधिक भूमि पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

राजधानी के आसपास वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के संशोधित नियम, 2024 अब लागू होंगे. ये नियम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की सरकारों के लिए अनिवार्य होंगे. नए नियमों के तहत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के कार्यालयों में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. इसमें पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ शिकायतों की जांच और उनके निपटारे की प्रक्रिया भी शामिल है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share