Breaking News

शरीफ चोर” पहले किया दंडवत प्रणाम, फिर किया हाथ साफ।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रामनगर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है,पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है ,क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ते जा रही है ,वहीं ताजा मामला रामनगर के कोसी बैराज के पास मंदिर का है जहां एक चोर ने पहले हाथ धोये, मंदिर में बालाजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद सफाई से मंदिर के अंदर रखी राम दरबार की पीतल की मूर्ति, तांबे का लोटा व घंटी पर हाथ साफ कर लिया.

सुबह जब अशोक कुमार गुप्ता मंदिर में पूजा पाठ करने गये तो चोरी का पता चला।

अशोक गुप्ता ने बताया कि सुबह जब पूजा करने के लिए आये तो मंदिर से रामदरबार, लौटा,घंटी आदि उन्होंने गायब देखा, उन्होंने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो चोर चोरी करता हुआ नजर आ गया ,उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त युवक को ढूंढा जा रहा है ,उन्होंने बताया कि युवक रामनगर के रेलवे पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नशे के आदि हो चुके युवाओं द्वारा इस तरीके का कार्य किया जा रहा है, नशे की जद में आ चुके युवा नशा पीने के लिए इस तरीके का कार्य कर रहे हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share