खबर पड़ताल ब्यूरो:– खाटू श्याम मंदिर की खुदाई में निकला रहस्यमयी बक्सा, अंदर मिले प्राचीन सिक्के और मूर्तियां।
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर परिसर में खाटू श्याम बाबा और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना के लिए खुदाई की जा रही थी, तभी जमीन के नीचे से एक पीतल का बक्सा निकला। बक्से के अंदर मौजूद वस्तुओं को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
क्या था बक्से में?
खुदाई के दौरान मिले इस छोटे से पीतल के बक्से में कई देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी थीं। इनमें राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा, बालाजी की चांदी की मूर्ति, त्रिशूल, पांच गदा, पांच सालिगराम और 1920 व 1940 के नौ प्राचीन सिक्के शामिल थे।
स्थानीय लोग और प्रशासन की प्रतिक्रिया
बक्सा मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मंदिर में भक्तों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और इन ऐतिहासिक वस्तुओं को मंदिर के पुजारी की देखरेख में रखवा दिया।
मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मूर्तियां और सिक्के काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है कि ये धातु की मूर्तियां और सिक्के कितने पुराने हैं और इन्हें किस उद्देश्य से यहां दबाया गया था।