Breaking News

लुट गए व्यापारी” मजे ले रहा नगर निगम, गुस्से में अध्यक्ष संजय जुनेजा ,बोले अब होगा आंदोलन” तैयार रहे सिस्टम।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- व्यापारियों के पेट पर लात मारकर राजस्व जुटाने में लगा नगर निगम, उजाड़े गए व्यापारियों की जगह पर पार्किंग की निविदा जारी, व्यापारियों ने किया विरोध, प्रशासन की दोहरी मानसिकता, नगर निगम के खिलाफ बड़े आंदोलन की बड़ी चेतावनी।

बता दें की प्रशासन द्वारा रुद्रपुर के गांधी पार्क के आस पास के व्यापारियों को जी20 के समय उजाड़ने का काम किया गया है, जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया था तो उस समय नगर निगम का ये कहना था की ये जमीन एनएच के अंडर आती है, न की नगर निगम के। अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है की जब ये जमीन एनएच की है तो आखिर नगर निगम के द्वारा गांधी पार्क में पार्किंग क्यों बनाई जा रही है, बता दें की इसी को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं।

संजय जुनेजा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि नगर निगम द्वारा नेशनल हाइवे वाले स्थान जहा पर 50 वर्षों से अधिक दुकानें थी जिनको पिछले साल 17 मार्च को जी20 के नाम पर उजड़ दिया गया था वहां अब नगर निगम द्वारा उस जगह पर पार्किंग बनाए जाने को लेकर पार्किंग की निविदा जारी की गई है।

उसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है साथ ही कहा कि जब व्यापारियों की दुकान तोड़ी जा रही थी उस समय निगम के अधिकारी बोलते थे कि ये जमीन हमारी नहीं है तो अब निगम किस हक से पार्किंग के लिए निविदा जारी कर रहा है।दोहरी मानसिकता वाले निगम निगम का व्यापारी विरोध करेंगे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने यह भी कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानें पिछले सवा साल पहले तोड़ी गई थी उनको आज तक व्यकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है,व्यापारी धक्के खा रहा है मगर अब निगम निगम राममनोहर लोहिया मार्किट,समोसा मार्किट व गांधी पार्क गेट वाले स्थान को पार्किंग स्थल बनाने जा रहा है जिसका रुद्रपुर व्यापार मंडल कड़ा विरोध करेगा।

अध्यक्ष जुनेजा ने यह भी कहा कि अगले एक दो दिनों में व्यापारियों की एक बैठक बुलाकर विरोध की रणनीति बनाकर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।


Share