

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के काशीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों से भरे घर को ग़म में डुबो दिया। शादी से महज 15 दिन पहले एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ग्राम चतरपुर भगतपुर निवासी 30 वर्षीय चंद्रसेन पुत्र अतर सिंह काशीपुर के महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार देर शाम ड्यूटी के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था।
ग्राम वीरपुर के पास अचानक एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रसेन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई रूप सिंह ने बताया कि चंद्रसेन चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और उसकी शादी 15 दिन बाद ग्राम गंगापुर हरियावाला चौराहा से तय हुई थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब वह माहौल मातम में बदल गया है, परिवार ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।