Breaking News

खटीमा के बिरिया मझोला में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

Share

Report- अनुज कुमार शर्मा

 

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमांत गांव बिरिया मझोला में बीती रात युवक दिनेश चंद्र की कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह तड़के इस बात की सूचना मिली कि दूरस्थ ग्राम बिरिया मझोला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस टीम में मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Khabar Padtal Bureau


Share