Breaking News

*”ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी”, स्कूल में घुसकर चेयरमैन और सेक्रेटरी को मार मारकर कर दिया बुरी तरह घायल; हंगामे से बच्चे और महिला टीचर में दहशत; जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जहां स्कूल में कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ तो की ही साथ ही स्कूल संचालक के साथ मारपीट भी कर डाली, वहीं स्कूल संचालक ने थाने में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जान से मारने की धमकी और हमला करने की शिकायत की हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना बीते गुरुवार की है।

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चंदा न देने पर स्कूल संचालक को पीट दिया. स्कूल में घुसकर भी तोड़फोड़ की गई. स्कूल संचालक पर कांच की खिड़की से हमला किया गया. उनके चेहरे और हाथ में चोट आई है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामे से स्कूली बच्चे और महिला टीचर दहशत में आ गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घायल स्कूल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर प्राइवेट स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ करने और स्कूल संचालक पर हमला करने के आरोप लगे हैं. घटना के कुछ वीडियो भी समाने आए हैं. आरोप है की खुद को एबीवीपी का पधाधिकारी बताने वाले युवक ने कांच से हमला किया जिससे स्कूल संचालक के हाथ में गहरी चोट भी आई हैं।

चंदा नहीं दिया तो स्कूल में कर दी तोड़फोड़

स्कूल संचालक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाहपुरा स्थित ओराइन इंटरनेशनल स्कूल में एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों की सदस्यता के लिए चंदा मांगने पहुंचे थे. जहां चंदा न देने पर चेयरमैन, प्रिंसिपल और सेक्रेटरी से उनका विवाद हो गया. आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संस्थान में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने सेक्रेटरी अभिनव भटनागर के साथ मारपीट की. अभिनव भटनागर का आरोप है कि एबीपी के कार्यकर्ताओं ने कांच की खिड़की मार दी जिससे उनके हाथ और मुंह पर चोट आई है. उन्होंने बताया जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और मारपीट की तब स्कूल के बच्चे मैदान में खेल रहे थे. यह सब देखकर बच्चे और महिला टीचर घबरा गईं।

निशाना साधा है. पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘भाजपा के डीएनए में ही गुंडागर्दी-खूनखराबा करना है. भोपाल के स्कूल में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आई. ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया. सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से चोट पहुंचाई जिसमें लगभग 6 टांके आये हैं.’

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share